बरेली-सत्संग व्यास में प्रभु का गुणगान

बरेली  l वैष्णों देवी बुआ दाती संकीर्तन मण्डल के तत्वाधान में स्थानीय झिड़ीधाम आश्रम में आयोजित श्री गुरु पूजा पूर्व के अवसर पर  व्यास गद्दी पर विराजमान श्रद्धये सतगुरु महाराज श्री रामनाथ अरोड़ा जी ने श्री गुरु पूजा के पर्व का महत्व बताया और गुरु और ब्रह्म के बीच भेद का सुन्दर वृतांत दिया । जीवन मे गुरु के अस्तित्व के बिना प्रभु कृपा की प्राप्ति सहज नही हैं और गुरु कृपा ही मानव को सत्कर्म और कल्याण की ओर अग्रसरित करती हैं ।अतः मनुष्य को समर्थ गुरु अवश्य धारण करना चाहिए ।

कार्यक्रम में प्रातः संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें सुरेन्द्र खत्री, देवेन्द्र दुआ,सचिन सेठी,जगदीश भाटिया,हरीश सिधवानी,किशन कपूर,सोनिया गुलाटी,पूजा नारंग,सचिन खत्री ने सुन्दर गुरु भक्ति के गीत प्रस्तुत किये । मण्डल के छोटे छोटे बच्चों में अदिति कपूर,देव अरोरा,शिवांशी सिधवानी, अदिति कपूर,दाक्षी खत्री और वरुण मिगलानी ने गुरुदेव का चरण पूजन करते हुए  अतिसुन्दर गुरु वंदना प्रस्तुत की ।

कार्यक्रम में विशम्भर आनंद,प्रेम भाटिया, संजीव सोई, प्रमोद खुराना,राजीव साहनी,हरिओम भाटिया,गुलशन मेहरोत्रा,संजय डंग,सचिन सचदेवा का सराहनीय योगदान रहा । कार्यक्रम संचालन श्री हरीश सिधवानी ने किया । समापन विशाल भण्डारे से हुआ, भण्डारा समीपवर्ती ग्राम वासियों में भी वितरित किया गया ।