पीलीभीत के शहर में मद्दे की पुलिया के निकट ट्रांसफार्मर के जंफर में फाॅल्ट आ जाने से लगभग पौन घंटा तक बिजली प्रभावित हुई। इसके बाद मोबाइल ट्रांसफार्मर लगवाकर यहां की बिजली व्यवस्था दुरुस्त की गई।
शहर में रोजाना बिजली फाॅल्ट होने से उपभोक्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा ट्रिपिंग की समस्या भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। मंगलवार की देर शाम मद्दे की पुलिया के निकट ट्रांसफाॅर्मर के जंफर में फाॅल्ट आने से यहां के 80 घरों की बिजली लगभग पौन घंटा से ज्यादा खराब रही।
इसके बाद विभागीय कर्मचारियों ने मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर यहां की व्यवस्था को सुचारू किया। इसके अलावा शहर की अशोक कॉलोनी, नई बस्ती, पंजाबियान, छोटा खुदागंज, एकता नगर, सुरभि कॉलोनी, बल्लभ नगर, मौर्य मार्केट के पास, देशनगर आदि तमाम मोहल्लों में घंटों ट्रिपिंग होती रही। जेई जहांगीर आलम ने बताया कि मोहल्ला शेर मोहम्मद में ट्रांसफार्मर के जंफर में दिक्कत आई थी। जिसे सही करा दिया गया है।