पीलीभीत में शनिवार देर रात से रविवार की शाम तक बिजली की आंख-मिचौली होती रही। बिजली की ट्रिपिंग होने से शहर में लगभग तीन घंटा बिजली बाधित रही। कई जगह फाॅल्ट आने से भी वहां पर बिजली नहीं मिल सकी।
पूरे जिले की बिजली व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है। रोजाना हो रही घंटों कटौती के बाद भी विभाग इसे सुधारने का नाम नहीं ले रहा है। देहात से कस्बा और शहर में हर जगह बिजली कटौती सेे उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। वहीं, कई जगह फाॅल्ट होने के वजह से अन्य मोहल्लोें की भी बिजली प्रभावित हो रही है।
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक शेड्यूल के अनुसार ही उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराई जा रही है। रविवार को हुई उमस भरी गर्मी ने लोगों को और भी अधिक रुलाया। शनिवार की देर रात दूधिया मंदिर रोड और चूने वाली गली मेंं लगभग दो घंटा तक बिजली बाधित रही।
शहर के नई बस्ती, आवास विकास, बल्लभ नगर, अशोक कॉलोनी, एकता नगर, निरंजन कुंज, पंजाबियान, छोटा खुदागंज, मोहल्ला तखान, कोतवाली रोड, मेन बाजार, नौगवां पकड़िया आदि मोहल्लों में बिजली ट्रिपिंग होने की वजह से कई घंटों तक बिजली व्यवस्था प्रभावित रही। जेई जहांगीर आलम ने बताया कि कुछ जगहों पर फाॅत्ल्ट आने की वजह से बिजली काटी गई थी। सही होते ही दोबारा से सुचारू करा दी गई।
मोहल्ला रजागंज देहात के एक बरात घर के समीप रखा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर फुंकने से मोहल्ला के 200 से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। पंकज कॉलोनी में फुंके ट्रांसफार्मर को बदलकर शनिवार शाम को दूसरा लगा दिया गया, लेकिन खराबी के चलते घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही।शनिवार की पूरी रात उपभोक्ता अंधेरे और भीषण गर्मी को लेकर परेशान रहे। रविवार दोपहर बाद ट्रांसफार्मर बदलने से उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। पंकज कॉलोनी में शुक्रवार को फुंके ट्रांसफार्मर को शनिवार को बदला गया। कुछ देर बाद बिजली आपूर्ति चलने के बाद ट्रांसफार्मर की खराबी से फिर पंकज कॉलोनी की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
शनिवार शाम नौ बजे सरवनपुरी कॉलोनी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति खराबी से ठप हो गई। जिसे आधी रात के बाद सुचारु किया जा सका। रामलीला मेला मैदान के समीप केबल जलने से फीडर नंबर दो की बिजली आपूर्ति घंटों ठप रही। जेई जयपाल ने बताया कि रजागंज देहात के फुंके ट्रांसफार्मर को बदलवा दिया गया। पंकज कॉलोनी के ट्रांसफार्मर को भी चालू करा दिया गया है।