बिजली कटौती, मैनपुरी में किसानों के साथ सपा विधायक धरने पर बैठे, बोले- सिंचाई न हो पाने से फसलें हो रहीं खराब

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बिजली विभाग के जागीर फीडर से अघोषित विद्युत कटौती और किसानों को समय से बिजली न मिलने के विरोध में किशनी से सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया के साथ भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी जागीर फीडर पर किसानों के साथ धरने पर बैठ गए। विधायक ने कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक धरना जारी रहेगा विधायक किशनी ने आरोप लगाया कि किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है। किसानों को समय से बिजली नहीं मिल रही है। समय से बिजली न मिलने के कारण फसलों की सिंचाई नहीं हो पाती है। किसानों के नलकूपों के बिल ज्यादा आ रहे हैं। शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं का बिजली का बिल बराबर कर दिया गया है। यूनिट रेट बराबर होने से ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा करने में समस्याएं आएंगी। विधायक ने कहा कि इन समस्याओं का समाधान करने के लिए कई बार ज्ञापन दिए गए लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। भारतीय किसान यूनियन के राजा ठाकुर ने कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक धरना जारी रहेगा। जरूरत पड़ेगी तो किसान मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। सहदेव सिंह ग्राम प्रधान, घनश्याम दिवाकर, महेंद्र यादव, सूरज सिंह यादव, अजय यादव, संजय यादव, संतोष यादव, साबिर अली, सरजू फौजी, राजवीर सक्सेना, महेश चौहान, अमित राजपूत, प्रमोद यादव, वीरपाल सिंह मौजूद रहे।