पीलीभीत में 33 दिन तक टाला, एसपी गुस्साए तो पूर्व प्रधान समेत दो पर एफआईआर

लकी ड्रा के नाम पर ठगी करने के आरोप में घिरे ग्राम पंचायत खीरी नौबरामद के पूर्व प्रधान पर कई दिन जांच के नाम पर चली टालमटोल के बाद आखिरकार शिकंजा कसा गया। शिकायत मिलने पर थाना पुलिस दो टीमें बनाकर पड़ताल की बात कहते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल गई थी। एसपी ने मामले का संज्ञान लिया और अब पूर्व प्रधान समेत दो के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

बता दें कि थाना माधोटांडा में 12 अगस्त को कई ग्रामीण समाधान दिवस के दौरान शिकायत करने पहुंचे थे। सीओ पूरनपुर आलोक सिंह, नायब तहसीलदार अक्षय कुमार को दिए शिकायती पत्र में कस्बा माधोटांडा निवासी नाजिम खां, मुशाहिद रजा, शादाब रजा आदि ने बताया था कि खीरी नौबरामद ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान पप्पू सिंह और उसके भाई जीत सिंह ने कुछ साल पहले एक स्कीम चालू की थी। इससे जुड़ने के बाद बकायदा उन्हें अपनी फर्म के पत्रक आदि भी दिए गए थे। लकी ड्रा स्कीम बताई गई थी। कंपनी का कार्यालय पूरनपुर में माधोटांडा रोड पर बनाया था।

इस स्कीम के तहत सैकड़ों लोगों को जोड़ा गया और उनसे एक हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से कुल 16 हजार रुपये सोलह किश्तों में प्रति व्यक्ति से लिए गए। लकी ड्रा में कार, ट्रैक्टर, स्कूटी, मोबाइल, बाइक आदि कई इनाम निकलने की बात की और बताया था कि जिसका इनाम नहीं निकलेगा उसे 25 हजार रुपये वापस किए जाएंगे। मगर समय बीतने के बाद भी रुपये नहीं दिए। शुरुआत में पूरनपुर और माधोटांडा दो थानों की पुलिस छानबीन करती रही लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब शिकायत के एक माह बाद कार्रवाई की गई है।