पूरनपुर। सांसद के निर्देश पर दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग की ओर से आज ब्लाक कार्यालय परिसर में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। तहसील क्षेत्र से काफी दिव्यांग आये जिनको विधायक द्वारा कृत्रिम व सहायक उपकरणों व मंदबुद्धि तथा कुष्ठ रोगियों को किटें उपलब्ध कराई गईं।
आज ब्लॉक कार्यालय परिसर में दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दूर से आये दिव्यांगों ने अपना पंजीकरण कराकर शिविर का लाभ उठाया। विधायक बाबूराम पासवान ने दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल देकर शिविर का शुभारंभ किया। वहीं जिला पुर्नवास केन्द्र के प्रभारी सुखवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि शिविर में 45 ट्राईसाइकिल,10 कृत्रिम पैर, 8 कृत्रिम हाथ,10 मंदबुद्धि किट व 12 कुष्ठ रोगियों को किटें दी गईं। जहां दिव्यांग बमुश्किल शिविर में आये तो वहीं ट्राईसाईकिल पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इसमें भाजपा नेता रितुराज पासवान, आशिष शुक्ला, उपजिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी सुनील जायसवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। श्री भदौरिया ने बताया कि 10 फरवरी को बीसलपुर और 11 को बरखेड़ा विकासखंड में दिव्यांग जनों के लिए शिविर लगाकर सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग वितरित किए जाएंगे।
रिपोर्ट- राजेश कुमार कुशवाहा