केजरीवाल के ऐलान से राजनीतिक पंडित भी बेदम

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्‍तीफा देने का ऐलान कर दिया है. साथ ही उन्‍होंने यह भी साफ कर दिया कि वह और मनीष सिसोदिया मुख्‍यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. ऐसे में अब कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है कि दिल्‍ली का अगला सीएम कौन होगा? हरियाणा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं पर आम आदमी पार्टी दांव खेल सकती है.केजरीवाल के ऐलान पर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल उठाए हैं। बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल का इस्तीफे के लिए 48 घंटे का समय मांगना रहस्यमय है। बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए था। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जेल में रहकर केजरीवाल ने इस्तीफे की बात नहीं की। बाहर आकर इस्तीफा देने की बात क्यों हो रही? बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल के 48 घंटे के समय मांगने पर सवाल उठाए। त्रिवेदी ने कहा कि यह 48 घंटे का समय, जो उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) मांगा है, रहस्य में डूबा हुआ है। 48 घंटे बाद की बात क्या है? 48 घंटे में क्या-क्या सेटल करना है? उन्होंने आगे कहा कि यह हास्यास्पद है कि एक मुख्यमंत्री, जिसके पास विधानसभा में भारी बहुमत है, अगर उनके इरादों में और जो वह कह रहे हैं, उसमें थोड़ी भी सच्चाई है, तो उन्हें मंत्रिमंडल की बैठक बुलानी चाहिए। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए और विधानसभा को भंग करने की सिफारिश करनी चाहिए।