मैनपुरी में लंबित मामलों को निपटाने में जुटे पुलिसकर्मी

एडीजी आगरा जोन सोमवार को वार्षिक निरीक्षण पर मैनपुरी आ रहीं हैं। उनके आने से पहले ही थानों में लंबित मामलों को निपटाने का काम तेजी के साथ जारी रहा। वहीं अधिकारी भी आगमन की तैयारियों में जुटे नजर आए। आगमन से पहले थानों और पुलिस लाइन में तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं।

आगरा जोन की एडीजी का पद संभालने के बाद महिला आईपीएस अनुपम कुलश्रेष्ठ सोमवार को पहली बार जनपद में आ रहीं हैं। पुलिस लाइन पहुंचने के बाद वह पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिले की सुरक्षा व्यवस्था का हाल जानेंगी। एडीजी के आगमन से पहले ही पुलिसकर्मी पैंडेंसी निपटाने में जुटे हुए हैं। रविवार को थानों में भी तेजी के साथ काम जारी रहा। वहीं दूसरी ओर पुलिस लाइन में भी एडीजी के आने से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर लीं गईं हैं। एडीजी समीक्षा के साथ ही किसी भी थाने का औचक निरीक्षण भी कर सकती हैं। इसको लेकर भी अधिकारियों ने तैयारियां पूर्ण कर लीं हैं।

पहली बार महिला गारद देगी सलामीचार्ज संभालने के बाद पहली बार मैनपुरी आगमन करने वाली महिला एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ को पुलिस लाइन पहुंचने पर इस बार महिला गारद ही सलामी देगी। जिले में भी यह पहली बार है जब महिला गारद किसी अधिकारी के सामने होगी। रविवार को टोली का तीन दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण कराया गया है।