पीलीभीत में विवाद के बाद लाल रोड पर तैनात रहा पुलिस फोर्स

पीलीभीत की कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात रुपये के लेनदेन को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे। मारपीट होने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। तनाव की स्थिति को देखते हुए एसपी के निर्देश पर रातभर पुलिस फोर्स घटनास्थल पर मौजूद रहा।

शनिवार की शाम शहर के लाल रोड स्थित दो समुदाय के बीच विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष के युवक ने आरोप लगाया कि रुपये लेने के लिए वह दुकान पर गया था, जहां उससे गाली गलौज की गई। युवक ने विरोध किया। बाद में युवक ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और उसके साथ मारपीट की, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ।

वहीं दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया कि पास की ही दुकान का युवक उसकी दुकान पर आया और रुपये मांगने लगा, जबकि बेल्डिंग कार्य को लेकर उसके पिता से बात हुई थी। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ समेत कोतवाली व सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण लाल रोड पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। इसके बाद वहां पर हिंदू संगठन भी एकत्र होना शुरु हो गए। रविवार की सुबह से ही दोनों पक्षों में सुलह समझौता का प्रयास चलने लगा। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है।