मैनपुरी में संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल रहा तैनात

मैनपुरी में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। सीओ सिटी के साथ संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान एसपी, एएसपी ने भी भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। देर शाम तक संवेदनशील स्थलों पर चेकिंग की गई। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि पर संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई।

अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जनपद में भी आयोजन को लेकर पुलिस अलर्ट पर रही। संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने आगरा रोड पर बड़ी खानकाह के पास पहुंच कर तैनातकर्मियाें को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीओ ने पुलिस बल के साथ संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त भी की। इस दौरान स्थिति का जायजा लिया। एसपी विनोद कुमार और एएसपी राहुल मिठास ने भी जिले भर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति देखी। सभी प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित किया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने पाए। पुलिस की सतर्कता के चलते जिले भर में आयोजित कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। इसके साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई।

थाना दन्नाहार में हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन
मैनपुरी। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को जहां थाना एलाऊ, दन्नाहार और शहर की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। वहीं दन्नाहार थाना के पास आयोजित एक भंडारे में पहुंच कर लोगों को पूड़ी सब्जी का प्रसाद भी वितरण किया। थाना परिसर में सुंदर कांड का आयोजन किया गया। इसमें पुलिसकर्मी, परिजन व स्थानीय लोग शामिल हुए।