बरेली के विभिन्न थानो पर तनातनी को देखते हुए शीशगढ़ थाना प्रभारी ने आज फ्लेगमार्च निकाल के कसवे मे शांति और सदभाव बनाए रखने की बात कही प्रभारी अजयपाल सिंह ने अपनी तमाम टीम के साथ कस्बे का भर्मण किया और जनता को पुलिस का सहयोग करने को कहा
बरेली- शीशगढ मे शांति व्यवस्था के लिए पुलिस का फ्लेगमार्च
