मैनपुरी में पुलिस ने नशे की तस्करी कर रहे तस्कर को दबोचा, 25 लाख का माल बरामद; साथी चकमा देकर फरार

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुलिस ने शनिवार को गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस दौरान उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पकड़े गए अपराधी के कब्जे से करीब 40 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद माल की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई गई।

एसपी विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार की रात कुरावली थाना प्रभारी विनोद कुमार को सूचना मिली कि कुरावली-बिछवां अंडर बाईपास पुल के पास मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले लोग मौजूद हैं। पुलिस ने दबिश देकर मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसका एक साथी चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया।

मौके से पुलिस को एक बाइक और 39.400 किलो गांजा बरामद हुआ। तस्कर ने अपना नाम समीर मलिक निवासी गांव गोधा अलीगढ़ बताया। उसने बताया कि भागे हुए साथी का नाम धर्मपाल उर्फ धर्म ठाकुर निवासी गांव नौरथ अलीगढ़ है। वह लोग गांजा को एटा में बेचने के लिए ले जा रहे थे। एसपी ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये हैं।