उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुलिस ने शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। इसने सराफा व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके कब्जे से लूट का कुछ माल भी बरामद हुआ है। पुलिस इसके दो साथियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पकडे़ गए लुटेरे को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
घटना भोगांव थाना क्षेत्र की है। सीओ सुनील कुमार ने बताया कि नौ सितंबर को कबीरगंज निवासी सराफा व्यापारी बैग पर दुकान का थैला लटका कर जा रहे थे। तभी उनका थैला छीन लिया गया था। उक्त लूट की घटना में बबलू यादव निवासी राजा का बाग और सुबोध निवासी नगला बिके किशनी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
विपिन पांडेय निवासी कमलपुर किशनी और जीतू निवासी वंशीगोहरा भी शामिल थे। मंगलवार की रात सूचना मिली कि लूट की वारदात में शामिल विपिन पांडेय भैंसरोली चौराहा के पास मौजूद है। दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक कब्जे से लूटी गई एक अंगूठी व कुछ नकदी बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए लुटेरे को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से जेल भेजा गया है।