आज दो राज्यों का दौरा करेंगे PM नरेंद्र मोदी

PM नरेंद्र मोदी आज दो राज्यों का दौरा करेंगे। पहले वह केरल में दो रैलियां करेंगे। फिर तमिलनाडु में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सोमवार सुबह वे केरल के त्रिशूर में अलाथुर निर्वाचन क्षेत्र के कुन्नामंगलम जाएंगे। पीएम यहां अलाथुर और त्रिशूर में चुनाव लड़ रहे NDA कैंडीडेट टी एन सरासु और सुरेश गोपी के लिए चुनाव प्रचार में भाग लेंगे।
इसके बाद मोदी तिरुवनंतपुरम जिले के कट्टक्कडा जाएंगे। कट्टक्कडा में, मोदी अट्टिंगल और तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्रों से NDA के बैनर तले चुनाव लड़ रहे दो केंद्रीय मंत्रियों वी मुरलीधरन और राजीव चंद्रशेखर के लिए प्रचार करेंगे। शाम पांच बजे के करीब मोदी तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दक्षिण भारत के दौरे पर आ रहे। इससे पहले पीएम ने 15-19 मार्च के बीच केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में चुनावी रैलियां की थीं।
केरल में पीएम मोदी का यह छठवां दौरा है। वह आखिरी बार 19 मार्च को केरल आए थे जब उन्होंने पलक्कड़ जिले में एक रोड शो किया था। वहीं 15 मार्च को पीएम ने पथानामथिट्टा में रैली की थी। इससे पहले मोदी ने जनवरी में दो बार और फरवरी में एक बार राज्य का दौरा किया था।