उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के रेलवे स्टेशन और दो अंडरपास का ऑनलाइन शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि और शहर के लोग उपस्थित हुए। प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि भारत की प्रगति की रेल अब तेजी के साथ चल रही है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के युवाओं के सपनों का भारत है।
प्रधानमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम से पहले यहां पहुंचे स्कूल छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवदत्त भदौरिया और चेयरमैन संगीता गुप्ता ने कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जैसे ही ऑनलाइन प्रक्रिया की औपचरिकता को पूरा किया वैसे ही रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रत तालियों से गूंजने लगा।
पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार रेलवे को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य करेगी। इस दौरान उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह का नाम लेते हुए कहा कि वो मैनपुरी को अपने परिवार का चरागाह समझते हैं।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिविदत्त भदौरिया ने कहा कि भाजपा की सरकार में रेलवे का भेदभाव रहित विकास हो रहा है। पूर्व में जिस प्रदेश के रेल मंत्री होते थे उसी प्रदेश में रेलवे का अधिक कार्य किया जाता था। भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल चत़ुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत की जो तस्वीर बनाई है उसके लिए उन्हें लंबे समय तक याद किया जाएगा।
रेलवे के अधिकारियों ने संभाली व्यवस्थाएं
रेलवे की ओर से कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए दो बड़ी स्क्रीन के साथ अन्य तैयारियां की गई थीं। वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अंकित गुप्ता, सहायक मंडल सिग्नल एवं दूर संचार अभियंता इटावा अरविंद यादव, सहायक मंडल इंजीनियर फिरोजाबाद अंकित शुक्ला, स्टेशन अधीक्षक एचएस मीणा, रोहित कुमार, उदयभान सिंह, वेदप्रकाश, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एनके शर्मा ने किया।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान पूर्व चेयरमैन साधना गुप्ता, मंजूषा चौहान, ब्लॉक प्रमुख जागीर मनेश चौहान, सुमन चौहान, प्रमोद बाबा, सीमा चौहान, जीतू वाल्मीकि, प्रदीप राज, अजय पाल सिंह चौहान, वीरेंद्र शाक्य, प्रदीप तिवारी, कविता राठौर, आदि लोग मौजूद रहे।
स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में शहर के सेंट मेरी, सीआरबी सीनियर सकेंडरी स्कूल, अमन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। रेलवे द्वारा पिछले 15 दिनों से स्कूलों में पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा था। सोमवार को समापन अवसर पर प्रतियोगिताओं के सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।