आँवला – रामनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय केसरपुर में किया गया वृक्षारोपण वृक्ष धरा का भूषण है। वृक्ष आदि काल से मानव की निःशुल्क सेवा करते आ रहे हैं। वर्तमान में बढ़ते हुए प्रदूषण से हमारा पर्यावरण दूषित हो रहा है और मानव जीवन के लिए संकट बन रहा है। सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके लोगों को जागरूक कर रही है। वृक्ष लगाओ पर्यावरण स्वच्छ बनाओ । वर्तमान में बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण को देखकर रामनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय केसरपुर के अध्यापकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षों की अधिक कटान से पर्यावरण में विषैली गैसों की मात्रा अधिक हो गई है और आक्सीजन की मात्रा कम हो गई है जिससे मानव जीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसी स्थिति में पर्यावरण संतुलन के लिए विद्यालय प्रधानाध्यापक कुमुद कान्त यादव ,संकुल अध्यापक रामनगर खालिद बेग,सहायक अध्यापक असगर अली खान,अन्य विद्यालय के सम्मानित गुरूजनो और ग्रामीण लोगों ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगा कर वृक्षारोपण किया। रिपोर्टर – परशुराम वर्मा