पीलीभीत: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा द्वारा महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित गौरीशंकर मंदिर परिसर का भ्रमण कर मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग कर उचित पुलिस प्रबंधन तथा सीसीटीवी कैमरे द्वारा लगातार मॉनिटरिंग करने के प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को निर्देश दिए, मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्क करने हेतु पार्किंग के उचित प्रबंधन, तथा प्रवेश व निकास द्वार अतिरिक्त पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने के संबंधित को निर्देश दिए जिससे श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने में किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। तत्पश्चात थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने तथा उचित यातायात प्रबंधन के संबंधित को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी यातायात सुनील दत्त व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय फोर्स मौजूद रहे।