पीलीभीत: नवयुवक आग से झुलसा, मेडिकल कॉलेज रेफर

पूरनपुर/पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला ववनपुरी ससुराल आए शरीफ उम्र लगभग 25 वर्ष थाना बंडा निवासी आग से झुलस गए। शरीफ को उसका भाई और पत्नी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर आनन फानन में एम्बुलेंस से लेकर आए। डॉक्टर ने गले पर जायदा जला होने की कारण पीलीभीत मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मौके पर उपस्थित झुलसे युवक ने दावा किया ससुरालियों ने आग लगा दी। उपस्थित पत्नी से पूछा गया तो पत्नी द्वारा गया शरीफ ने खुद लगाई है आग। फिलहाल नवयुवक की स्थिति गंभीर बताई गई है।

Leave a Comment