पीलीभीत:‘‘कोमल है कमजोर नहीं तू शक्ति का नाम ही नारी है’’ ‘‘मेरी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी’’

पीलीभीत महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत तीन दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री प्रगति गुप्ता द्वारा द्वारा बताया गया कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं बालिकाओं को अपनी सुरक्षा स्वयं करने हेतु सशक्त बनाने के उद्देश्य से आत्म सुरक्षा का गुण अति आवश्यक है, आज के समय में बालिकाएं लड़कों के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रत्येक क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं परंतु फिर भी बालिकाएं अकेले बाहर जाने में असुरक्षित महसूस करती हैं। इसी असुरक्षा के डर को निकालने के उद्देश्य से एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास पैदा करने हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। यह कार्यक्रम जिला स्तर से शुरू होकर विभिन्न ब्लॉक एवं तहसीलों में कराया जाएगा, जिसमें लगभग 5000 बालिकाओं को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण कराया जाएगा कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा हस्ताक्षर अभियान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाकर की गई। जिलाधिकारी द्वारा बालिकाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा गया कि पीलीभीत में बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम एक नया अवसर है, जिसमें बालिकाओं को विशेष रूप से प्रतिभाग करना चाहिए। इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि महिलाओं में पुरुषों से अधिक साहस ,क्षमता व शक्ति होती है बस महिलाओं को उसे पहचानने की आवश्यकता होती है। आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा बालिकाओं को दिया जा रहा है
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला थाना अध्यक्ष, महिला कल्याण विभाग उपस्थित रहे।