पीलीभीत: माँ गोमती के 16 घाटों पर योग शिविर का किया जायेगा आयोजन।

पीलीभीत सूचना विभाग 20 जून 2022/ मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम में दिनांक 21 जून 2022 को अष्ट्म अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। विभाग द्वारा पी0पी0टी0 के माध्यम स निर्देश प्राप्त हुये अधिक से अधिक व्यक्तियों की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाये। जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे के आदेशों के क्रम में जनपद में माँ गोमती नदी के तट पर स्थित समसत 16 घाटों में से गोमती उद्गम स्थल पर प्रभागीय निदेशक, वन एवं वन्य जीव प्रभाग पीलीभीत को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। अवशेष 15 घाटो पर योग शिविर के आयोजन हेतु जिलाधिकारी कलीनगर/पूरनपुर व खण्ड विकास अधिकारी को नोडल नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। नामित अधिकारी मॉ गोमती तट पर स्थित समस्त 15 घाटो पर अधिक से अधिक व्यक्तियों को प्रोत्साहित करते हुये तथा अपने विभाग से सम्बन्धित अधीनस्थ ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर कार्यक्रम को सफल बनायें। साथ ही कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम से सम्बन्धित घाट वार फोटोग्राफ्स एवं सम्बन्धित रिपोर्ट को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा