पीलीभीत: बिना दस्तावेजों के चल रही दुकान में मिली एक्सरे मशीन, एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो दुकानें की सील

पूरनपुर, पीलीभीत। जिलाधिकारी के आदेश पर जिले भर में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। माधोटांडा कस्बे में बिना कागजों के चल रही दो दुकानों को सील कर दिया गया। एक दुकान पर एक्स रे मशीन भी चलती पाई गई। भनक लगने के बाद कई झोलाछाप अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। दुकान पर मिले दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
गुरुवार जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरनपुर एमओआईसी डॉ प्रेम सिंह, एसडीएम कलीनगर रामस्वरूप ने माधोटांडा में झोलाछाप डॉक्टरों पर अभियान चलाया। टीम ने डॉ राजीव शंखधर की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान डॉक्टर मौके से खिसक गए। दुकान के अंदर एक्स रे मशीन चलती पाई गई मौके पर मौजूद स्टाफ कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। यहां कार्यरत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।