पीलीभीत के माधोटांडा क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में गांव के बीचो बीच गंदगी का ढेर लगा हुआ है तरह-तरह के जानवर वहां पर आते हैं और लोगों द्वारा कूड़ा करकट भी फेंका जाता है और यह सब वहां से उठकर बुरी तरीके से नालियों में भर जाता है जिससे मोहल्ले वासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है किसी भी तरीके की कार्यवाही आवास मालिक पर नहीं की जा रही ना ही उसकी बाउंड्री हो पा रही है और ना ही वहां की गंदगी दूर हो पा रही है जिससे ग्रामवासी बहुत परेशान हैं खुद घरों से निकल निकल कर रोजाना नालियों की सफाई करते-करते परेशान हो गए हैं बीमारी पनपती जा रही हैं इसलिए विभाग की लापरवाही के चलते किसी प्रकार का कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई कई बार न्यूज़ पेपर के माध्यम से अवगत कराया गया ट्विटर के माध्यम से भी अवगत कराया गया परंतु विभाग द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया गया विभाग को चाहिए की अति शीघ्र मकान मालिक को अवगत कराया जाए की जगह की बाउंड्री कराएं जिससे सफाई बनी रहे और बीमारियों से लोग बचे रहें और ग्राम वासियों को परेशानी ना हो और साफ सफाई के लिए उससे संबंधित विभाग को भी अवगत कराकर समस्या का समाधान कराया जाना चाहिए।
रिपोर्टर रामनिवास कुशवाहा