पीलीभीत : मजदूरी न मिलने पर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रमिक

पूरनपुर।मजदूरी के रुपए न मिलने से मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।महिलाओं ने संयुक्त रूप से कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी के रहने वाले कुछ मजदूरो ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के एक किसान के यहां 25 एकड़ धान की फसल लगवाई थी।जिसका एक लाख आठ हजार पांच सौ रुपय बना है।काफी समय बीत जाने के बाद भी मजदूरो को उनकी मजदूरी नही दी।इसके चलते उनके भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने कई बार अपने रुपये मांगे तो वह टालमटोल कर देते हैं।शनिवार को बड़ी संख्या में मजदूरों ने कोतवाली पहुंचकर संयुक्त रूप से शिकायती पत्र पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।पत्र देने वालों में कोमल प्रसाद,सलोनी,नीलम,हेमा,शालिनी, अजय सहित कई मजदूर मौजूद रहे।