पीलीभीत: मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग द्वारा की जायेगी महिला जनसुनवाई

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश के पात्र बच्चों को उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं महिलाओं से समबन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता के दुष्टिगत मा0 सदस्या श्रीमती अंजू प्रजापति द्वारा जनपद में दिनांक 25.08.2021 को जागरूकता शिविर का आयोजन एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम जिलाधिकारी द्वारा नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में कराये जाने का निर्णय लिया गया है। योजना के अधिकतम पात्र बच्चों को लाभाविन्त कराये जाने के साथ ही जागरूकता शिविर के माध्यम से कोविड 19 महामारी से पीड़ित परिवारों एवं अन्य सुपात्र परिवारों की महिलाओं को संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिओं को पेंशन, वृद्वावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने, कन्या सुमंगला से अच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से लाभाविन्त कराया जाये।

संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा