पीलीभीत : मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने बाली महिला प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पाने के लिए प्रधान व सचिव के कई चक्कर काटने के बाद कोई सुनवाई न होने के बाद बीडीओ को पत्र भेजकर आवास दिलाने की मांग की

ब्लाक पूरनपुर क्षेत्र के गांव अमरैयाकलां निवासी किरन देवी पत्नी जितेन्द्र कुमार काफी गरीब है एवं पति इधर-उधर मजदूरी कर अपना जीवन यापन मुश्किल से कर पा रहा है। जिसकी दो छोटी-छोटी पुत्रियां है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण छप्पर पोश घर में गुजारा करने को मजबूर है। बरसात के मौसम में छप्पर पोश घर में पानी भर जाने से पड़ोस में बने राजीव गांधी सेवा केंद्र में कई महीने शरण लेनी पड़ती है। सर्दी के महीने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पाने के लिए ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी के घर के चक्कर काटते-काटते थक चुकी है। मगर हर बार टरका दिया जाता है। गांव में कोई सुनवाई न होने पर महिला किरन देवी ने खण्ड विकास अधिकारी को पत्र भेजकर मामले की जांच कराकर आवास दिलाने की मांग की है।