पीलीभीत : विद्यालयों की छात्राओं के द्वारा नाटक के माध्यम से महिलाओं को किया गया जागरूक।

पीलीभीत उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जवाहर भवन लखनऊ के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव में नालसा द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक पैन इण्डिया अवरनेस एण्ड आउचरीच कैम्पेन चलाया जा रहा है। उपराक्त के सम्बन्ध में आज राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से विधिक जागरूकता द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य की पूर्ति हेतु महिलाओं (शिक्षिकाओं, आंगनबाडी, आशा बहुऐं एवं अन्य महिलाऐं) के हितों के संरक्षण हेतु निर्मित कानूनों की जानकारी प्रदान किये जाने हेतु दीवानी न्यायालय सभागार कक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद की विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं के द्वारा नाटक के माध्यम से भी महिला को जागरूक किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीमान सुधीर कुमार पंचम, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीमान अभिनव तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पीलीभीत ने जनपद के विभिन्न स्कूलों की शिक्षिकाओं तथा छात्राओं के द्वारा महिला सशक्तिकरण जागरूकता के बारे में विस्तार से अवगत कराया तथा मा0 जनपद न्यायाधीश महोदय के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक तथा अन्य शिक्षिकाओं तथा छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।