जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में गांधी प्रेक्षागृह में दो दिवसीय सरस मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ कल जिलाधिकारी द्वारा किया गया। सरस मेले के आयोजन की रूपरेखा ज्वाइन मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल के द्वारा तैयार की गई इसके उपरांत सरस मेले का आयोजन गांधी जयंती के शुभ अवसर पर किया गया। सरस मेले में जनपद के विकास खण्डों से 60 विभिन्न समूहों द्वारा 40 प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी बिक्री हेतु लगाई गई। आज समापन के उपरांत परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने हाथों से निर्मित की गई सामग्री का दो दिवस में एक लाख इक्कीस हजार रुपये के उत्पादों की बिक्री की गई। स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर एवं स्वलम्बी बनाने हेतु सरस मेले के नाम से आयोजन किया गया। समस्त समूह को इससे पूर्व अपने उत्पादकों को सुंदर और आकर्षित बनाने व पैकेजिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया
सरस मेले में सैनेटरी पैड, एल0ई0डी बल्ब, घर का सजावटी सामान, गुड़िया, टोकरी, जलकुम्भी के उत्पाद, मॉस्क एवं पी0पी0ई किट, दरी व आसन, जरी-जरदोजी, कपडे़ की जैकेट, ताकिया कवर, रेडीमेड शर्ट एवं सूट, चप्पल, खाड, सिरका एवं आर्गनिक खेती, बेकरी, मसाले, दालें, मुरमुरे, शहद, नमकीन, आचार, डेरी उत्पाद, देशी घी, कचरी-कबाब, आटा व दालिया, सरसों तेल, साडू, कुल्हड, मिठाई के डिब्बे, डिटर्जेट पाउडर, पशु आहार, दोना व पत्तल, मोमबत्ती, पेंसिल, गोबर खाद, मूतियॉं, नर्सरी, मिट्टी की मूर्तियां, दीया, गमला, धूपबत्ती, अगरबत्ती आदि निर्मित उत्पादों का सस्ते व उचित दरों पर बिक्री की गयी।
त्योहारों हेतु उपयुक्त सामग्री का लोगो द्वारा खरीददारी की गई।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा