पूरनपुर । गैर जनपद की रहने वाली एक महिला ने सोमवार एक बजे बताया कि उसका पति मोबाइल वेटरिनरी यूनिट पर सहायक पद पर तैनात है। पूरनपुर नगर के पशु चिकित्सालय में बने सरकारी आवास में एक हजार रुपए महीने पर किराए पर रहती हैं। जिसका किराया चतुर्थ श्रेणी की महिला कर्मचारी को देती हैं। आरोप है कि पशु चिकित्सालय में तैनात मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी दलित महिला के पति की गैर मौजूदगी में उसके आवास पर पहुंचे और महिला के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उन्होंने महिला के पति को नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दी इस पर महिला का पति मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास पहुंचा और उसने इसका विरोध किया। इस पर उन्होंने ने महिला को रोज सुबह और शाम को आकर पैर छूने का दबाव बनाया तब कर्मचारी ने विरोध किया। इस बात से नाराज होकर उन्होंने कर्मचारी की पिटाई कर दी। चीख पुकार सुनकर महिला अपने पति को बचाने पहुंची इस पर उन्होंने बात न मानने पर देख लेने की धमकी दी। पीड़िता ने घायल पति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मामले में पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी लगने पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी कोतवाली पहुंच गए और दलित महिला की शिकायत पर कार्रवाई की मांग की है।
पीलीभीत : महिला ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पर दुष्कर्म का आरोप ?
