पीलीभीत: किसान क्रेडिट कार्ड में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न पाये जाने पर वेतन पर लगाई गई रोक।

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत अपूर्ण पैरामीटर्स, ओपन जिम, हर्बल पार्क एवं गौशाला निर्माण की प्रगति समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। गौशालाओं के निर्माण की समीक्षा के दौरान 15 दिसम्बर से पूर्व समस्त कार्य पूर्ण करते हुये लोकार्पण कराने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यों में विगत माह के सापेक्ष प्रगति संतोषजनक न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि यदि 15 दिसम्बर तक मानक के अनुरूप लोकार्पण का कार्य बाधित हुआ तो सम्बन्धित के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। हर्बल पार्क व ओपेन जिम प्रत्येक विकासखण्ड में मॉडल के रूप में बनाने से सम्बन्धी एक माह पूर्व दिये गये अनुपालन की समीक्षा के दौरान समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को 25 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण शुभारम्भ कराने हेतु कडे निर्देश दिये गये। ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कार्यों की समीक्षा के दौरान 32 विद्यालयों में मरम्मत योग्य रैम्प, 102 विद्यालयों में नींव का कार्य अनारम्भ सहित दिव्यांग शौचालयों का कार्य पूर्ण न होने पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रतिदिन कार्यों की प्रगति की सूचना प्रेषित करना सुनिश्चित करें। पंचायत घरों के निर्माण के सम्बन्ध में जिला पंचायतराज अधिकारी को कडे निर्देश देते हुये कहा कि कार्यों को तेजी से कराते हुये दिसम्बर माह में अधिक से अधिक भवन का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये, अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जायेगी।
किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन प्राप्त करने सम्बन्धी लक्ष्य के अनुरूप समीक्षा के दौरान जिला मत्स्य अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व दुग्ध अधिकारी द्वारा संतोषजनक कार्य न किये जाने तक वेतन रोकने के निर्देश देते हुये कहा कि लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें। लक्ष्य पूर्ण करने के उपरान्त ही वेतन आहरित किया जाये। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के दौरान समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को किसान सहायकों के माध्यम से लक्ष्य के अनुरूप बीमा कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को जागरूक कर फसल बीमा का लाभ दिलाये जिससे की आपदा की स्थिति में नष्ट हुई फसल के नुकसान की भरपाई की जा सके। प्रतिदिन किसान सहायकों से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत बैंकों में लम्बित आवेदन पत्रों की समीक्षा के दौरान समस्त बैंक मैनेजरों को कडे निर्देश देते हुये कहा कि एक सप्ताह का अन्दर सभी आवेदन का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने एलडीएम को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह बाद पुनः बैठक की जाये।
इस दौरान उक्त बैठकों में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, एलडीएम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।