पीलीभीत : गौशालाओं के निर्माण पर 03 खण्ड विकास अधिकारियों व सचिवों की रोकी गई वेतन वृद्वि।

पीलीभीत :जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में अमृत सरोवर, निर्माणाधीन गौशालाओं, खेल के मैदान पर कार्य की स्थिति एवं परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प कार्यों की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। अमृत सरोवर के अन्तर्गत जनपद में 75 तालाबों के सौन्दर्यीकरण के साथ वहां झूले, बेंच, टहलने हेतु प्लेटफार्म, लाईट, पेयजल सहित विभिन्न व्यवस्थाऐं विकसित किया जाना है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि तालाबों को विकसित करने हेतु मनरेगा के माध्यम से कार्य सम्पन्न किया जाना है। इसके लिए 19 मई तक मैपिंग का कार्य एवं 21 मई तक जियो टैगिंग तथा 22 मई तक एमआर करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि वृहद स्तर पर कार्य कराया जायेगा, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी और 22 मई तक अधिक से अधिक तालाबों के कार्यों का शुभारम्भ कराना सुनिश्चित करें।
निर्माणाधीन गौशालाओं के कार्यों की प्रगति समीक्षा के दौरान खण्ड विकास अधिकारी अमरिया द्वारा माधौपुर एवं हर्रेयापुर की गौशालाओं को समय सीमा न पूर्ण कराने पर असंतोष व्यक्त करते हुये प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ साथ सम्बन्धित ग्रामों सचिवों की वेतन वृद्वि रोकने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साथ खण्ड विकास अधिकारी बीसलपुर द्वारा शाहबाजपुर व खण्ड विकास अधिकारी बिलसण्डा के द्वारा महोलिया का कार्य समय सीमा में न पूर्ण कराने के कारण उनको भी प्रतिकूल प्रविष्टि व सम्बन्धित सचिवों की वेतन वृद्वि रोकने के निर्देश दिये गये। उन्होंने अपूर्ण गौशालाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के कडे निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारियों को अपनी अपनी तहसील में 05-05 नई गौशालाऐं खोलने हेतु मानक के अनुरूप भूमि चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों व उप जिलाधिकारियों को गौशालाओं में पर्याप्त व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। अभयपुर गौशालापुर पूरनपुर में विद्युत कनेक्शन न होने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को यथाशीघ्र कार्यवाही पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
खेल के मैदानों को विकसित करने सम्बन्धी कार्यो की समीक्षा के दौरान समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कब्जा मुक्त कराये गये खेल के मैदानों में कम से कम 05-05 आदर्श खेल मैदान बनाते हुये ओपन जिम की व्यवस्थाऐं कराई जाये। जिन ग्रामों में मैदान खाली कराये गये है खण्ड विकास अधिकारियों के साथ समन्यव स्थापित करते हुये कार्य कराये जाये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), जिला विकास अधिकारी, नगर मजिस्टेªट, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।