पीलीभीत: क्षेत्र के अंतर्गत सेला गांव में मंगलवार को एक ठेकेदार ने सागौन के पेड़ काटे। फ्री प्रजाति की आड़ में शीशम के भी पेड़ काटकर उसकी छोटी-छोटी बोटें बना ली और उसे ट्राली मैं लोड करने के बाद जब एसएसबी कैंप के पास ट्राली पहुंची तो एसएसबी के जवानों को शक हुआ तो ट्राली को रोका गया उसमें प्रतिबंधित प्रजाति के भी वृक्ष की लकड़ी भी पाई गई एसएसबी के जवानों ने समाजिक वानिकी को जानकारी दी। बुधवार को समाजिक वानिकी क्षेत्रीय वन दरोगा अजमेर सिंह वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर ट्राले को कब्जे में लिया।
रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाह पीलीभीत