पीलीभीत: विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज देर शाम स्थानीय गांधी स्टेडियम में आयोजित एएच खान मेमोरियल जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अनिल महेंद्रू को सफल प्रतियोगिता के लिए बधाई दी। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के विजेता व उप विजेता खिलाड़ी अपने आप को पीलीभीत तक सीमित ना रखें। यदि उन्हें खेल में रुचि है तो वह अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए यदि उनको पीलीभीत से बाहर भी जाना पड़े तो जाने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि जिस सुंदर ढंग से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई ।उससे स्थानीय खिलाड़ियों को मौका मिला है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी डॉ प्रदीप अग्रवाल को इस प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के बालक एकल वर्ग मैं राघव शुक्ला प्रथम ऋषभ यादव द्वितीय बालक युगल में ऋषभ यादव राघव शुक्ला प्रथम तुषार अग्रवाल एवं श्लोक अग्रवाल की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही मिश्रित युगल में सिद्धि त्रिपाठी आलोक वर्मा प्रथम सागरिका चौधरी हाशिम अंसारी द्वितीय महिला एकल में अनुष्का सिंह प्रथम सागरिका चौधरी द्वितीय महिला युगल में सागरिका और सिद्धि त्रिपाठी प्रथम आस्था बिष्ट और आशी राजानी द्वितीय पुरुष एकल में उदित प्रकाश प्रथम आसिफ मोहम्मद अंसारी द्वितीय पुरुष युगल में राजेंद्र मौर्य नितिन कुमार द्वितीय तथा उदित प्रकाश आलोक वर्मा की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उभरते खिलाड़ी के रूप में वर्धन राज , वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में डीएसटीओ नरेंद्र यादव तथा फेयर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार डॉ राकेश गुप्ता को दिया गया प्रतियोगिता में रेफरी राजेंद्र कुमार, बृजेंद्र गंगवार ,सहयोगी के रुप में हर्षवर्धन, अनुभव त्रिपाठी नातिक अली को सम्मानित किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी का जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अनिल महेंद्रु आयोजन सचिव मनोज गंगवार कलिंग अतहर विक्रम बिष्ट अजितेश कुमार सिंह व वर्धन राज ने स्वागत किया जिलाधिकारी को एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल महेंद्रु स्मृति चिन्ह प्रदान किया समापन समारोह भाजपा नेता सुधीर पाल सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य अलका चौधरी बबलू सिंह चौहान इशरत अतहर,एरीना खान, विजय जायसवाल, हर्षल सिंह, राकेश कुमार, सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समापन समारोह का संचालन संघ के उपाध्यक्ष अमिताभ अग्निहोत्री ने किया।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा