पीलीभीत : पूरनपुर जहां लोग नए वर्ष का स्वागत अपने मनोरंजन के साथ करते हैं वहीं रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन के सदस्यों ने मानसिक मंदित बच्चों के साथ नव वर्ष मनाकर एक अनूठी मिसाल पेश की नव वर्ष का प्रारंभ रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन के सदस्यों ने मानसिक मंदित बच्चों के साथ केक काटकर किया आर उन्हें मिठाई वितरित की विदित हो कि नगर में मानसिक मंदित बच्चों का एक संस्था द्वारा पालन पोषण किया जा रहा है जिसमें बच्चों को पालन पोषण के अतिरिक्त चिकित्सा एवं पढ़ाई की सुविधा भी दी जाती है आज रोटरी क्लब के सदस्यों ने अध्यक्ष राजेश खन्ना के नेतृत्व में उक्त केंद्र पर जाकर 1 महीने का राशन वितरित किया एवं 2 महीने का दूध की व्यवस्था की।इस अवसर पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ डीके गुप्ता ने घोषणा की कि उनके नर्सिंग होम पर उक्त बच्चों को निशुल्क चिकत्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेश खन्ना सचिव नीरज गुप्ता डॉ दिनेश गुप्ता दीपक अग्रवाल संजीव गुप्ता संजीव अग्रवाल शैलेंद्र गुप्ता संदीप सिंह बृजेश गुप्ता संदीप गुप्ता मधुर होरा विनय गुप्ता आदि रोटेरियन उपस्थित थे.