पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने आज खुद कई लोगों से आग्रह करके टीका लगवाने को मना लिया। विधायक ने कहा कि पहली जून से 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। विधायक ने शनिवार को भाजपा सुल्तानपुर मंडल द्वारा आयोजित सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत कई गांवों में जांच और दवाई वितरण हेतु शिविर का आयोजन कराया।
भाजपा विधायक बाबूराम पासवान इस समय खुद मौजूद रहकर गांवों में कोविड जागरूकता शिविरों का आयोजन करवा रहे हैं। आज ग्राम महादेव, माती, सपहा, रसूलापुर, चतीपुर आदि गांवों में निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड जांच करके लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। सामान्य, खांसी, जुकाम, बुखार व अन्य रोगों की दवाइयां भी बांटी गईं। इससे लोगों को फायदा मिल रहा है। आज भाजपा जिला मंत्री अनुराग अग्निहोत्री, जिला उपाध्यक्ष सुषमा देवी, भाजपा नेता रितुराज़ पासवान, आईटी संयोजक अचल मोहन पांडे, प्रमोद शुक्ला, मनोज, रामकेशन एवं कुर्रैया अस्पताल की टीम मौजूद रही। गांवों के प्रधानों, पूर्व प्रधानों व अन्य गणमान्य लोगों ने भी इस कार्य में सहयोग किया।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा