पीलीभीत : क्या क्या कराएगा कोरोना , अंतिम संस्कार के लिए भी भटकना पड़ा

पीलीभीत : पूर्व प्रधान कोरोना पॉजिटिव का मृतक का पार्थिक शरीर अंतिम संस्कार के लिए करता रहा इंतजार . वह पहले से ही डायबिटीज का मरीज थे . बरखेड़ा क्षेत्र के गांव जगीपुर जैतपुर निवासी राम अवतार जो कि पूर्व प्रधान थे लंबे समय से बीमार चल रहे थे हालत खराब होने पर परिवार के लोगों ने 28 जुलाई को जिला अस्पताल ले गए .वहां पर कोरोना की जांच मैं पूर्व प्रधान की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और डॉक्टरों ने दवा देकर वापस घर भेज दिया था. 29 जुलाई को पूर्व प्रधान की हालत दोबारा बिगड़ी तो परिवार वाले रात को ही जिला अस्पताल में ले गए .30 जुलाई को पूर्व प्रधान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकले .तब जिला बरेली के महाराणा प्रताप अस्पताल रेफर कर दिया .वहां डॉक्टरों ने रोहिलखंड कोविड-19 अस्पताल में रेफर किया. इलाज के दौरान 3 अगस्त को दिन में पूर्व प्रधान ने दम तोड़ दिया .परिवार में पीपी किट खरीदी और मृतक शरीर को अपने गांव ले जाने की गुहार लगाई .जिसमें बरेली सीएमओ ने इजाजत दे दी .जैसे ही परिवार के लोग एंबुलेंस से पार्थिक शरीर को लेकर जिला पीलीभीत थाना बरखेड़ा के बॉर्डर पर पहुंचे तो वहां प्रवेश करने में दिक्क्त का सामना करना पड़ा. फिर परिवार वालों ने देर रात के बाद बरेली सिटी शमशान पर जाकर अंतिम संस्कार किया