पीलीभीत: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालक/बालिका छात्रावास, पीलीभीत में सत्र 2021-22 में खोलने हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं। छात्रावास में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र/छात्राओं से 30.09.2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र के साथ पिछली परीक्षा के अंक पत्र, अभिभावक के निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा संस्था का विवरण जहां प्रवेश लिया है, माता पिता की सहमति को संलग्न करना अनिवार्य है। कक्षा 11 अथवा उच्चतर कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/सामान्य वर्ग की छात्र/छात्रायें जो जनपद से 25 कि.मी. दूरी का निवासी है, आवेदन कर सकते हैं। इसमें 70 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति की छात्र/छात्राओं तथा 30 प्रतिशत अन्य पिछडे़ वर्ग एवं सामान्य जाति की छात्र/छात्राओं का प्रवेश लिया जायेगा। आवेदन पत्र राजकीय अनुसूचित जाति बालक/बालिका छात्रावास कार्यालय दिवस में प्रातः 11ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक आवेदन पूर्ण कर वहीं जमा कर दें। आवश्यक संलग्न के बिना आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। उक्त दोनों छात्रावासों में प्रवेश के बाद 30 मई तक नियमानुसार बन्द कर दिया जाएगा।
संवाददाता गोकिल प्रसाद मौर्य