पूरनपुर /पीलीभीत इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी पीलीभीत शाखा ने प्राथमिक विद्यालय रमपुरा कपूरपुर में जाकर बच्चों को हीट बेब के बारे में जानकारी प्रदान करी
समिति के जिला अवैतनिक सचिव कौशलेंद्र भदोरिया में बताया आज प्राथमिक विद्यालय रमपुरा कपूरपुर में अध्यक्ष/जिलाधिकारी पीलीभीत के निर्देशन में बच्चों को हीट बेब के बारे में जानकारी प्रदान करी गई बच्चों को बताया गया गर्मी में कम से कम निकले तथा अपने अभिभावकों को भी गर्मी में कम से काम निकलने दे दोपहर में 12 से 3 बजे तक का समय जितना हो सके उतना गर्मी से और धूप से दूर रहे समय पर निरंतर मटके का पानी पीते रहे हल्का खाना खाएं सूती और हल्के रंग के कपड़े पहने जब भी धूप में जाएं अपना सर ढक कर जाएं ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पिए संस्था के द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्य रफत जहां को ओआरएस के पैकेट भी प्रदान किए गए इसके साथ ही साथ विद्यालय में कार्यरत तीन रसोइयों को समिति के द्वारा साड़ी एवं साबुन प्रदान किए गए
कार्यक्रम में जिला अवैतनिक सचिव कौशलेंद्र भदोरिया, विद्यालय की प्रधानाचार्य रफत जहां,अनामिका प्रजापति, मंजू वर्मा ,शबनम खां,करुणा , उपस्थिति रही
पीलीभीत: प्राथमिक विद्यालय रमपुरा कपूरपुर में जाकर बच्चों को हीट बेब के बारे में जानकारी दी
