रविवार को लखनऊ से माह पंचायत कर वापस लौटे भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत का पूरनपुर पहुंचे,यंहा से वह पिपरिया दुलाई निवासी स्वराज सिंह के फार्म हाउस पर पहुंचे,जहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं को संगठन और जमीन पर ध्यान देने के लिए निर्देशित किया है।उन्होने कहा कि जब संगठन मजवूत होगा।तो उनको मजवूती मिलेगी।भूमि अधिकरण,आवारा पशुओं को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।एमएसपी गारंटी पर भी उन्होंने चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अन्य कई किसानों की समस्याओं के बारे में भी मीडिया को अवगत कराया।जिसमें उन्होंने कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है। साथ ही निजी ट्व्यूल पर मीटर लगाए भी जा रहे हैं जो गलत है।उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादे किए वह नहीं निभा सकते हैं।इस दौरान यहां पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।