पीलीभीत स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के उपलक्ष्य में नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरा द्वारा नशीली दवाओं के सेवन एवं दुरूप्रयोग को रोकने के लिए बेब लिंक साइट पर ‘‘जीवन के लिए हॉ, नशीली दवाओं के लिए ना’’ SAY YES TO LIFE,NO TO DRUGS शीर्षक से ई-प्रतिज्ञा mygov.in बेवसाइड पर अपलोड किया गया है। स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष पर नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव का संदेश आम जनता के प्रसारित करने के दृष्टिगत ई-प्रतिज्ञा लेने हेतु अपने अधीनस्थ सभी कार्मिकों/कार्यालयों/प्रतिष्ठानों को निर्देशित किये जाने की अपेक्षा की गई। उपरोक्त के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी/कार्यालयध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि दिनांक 11.08.2022 को सभी स्कूल/कालेजों के छात्र/दात्राओं को SAY YES TO LIFE,NO TO DRUGS. की प्रतिज्ञा दिलवाई जाये तथा सभी अधिकारी/कर्मचारी/अध्यापक उक्त के सम्बन्ध में बैव लिंक http://pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse/ पर ई-प्रतिज्ञा लेना सुनिश्चित करें।