पीलीभीत : पूरनपुर क्षेत्र में एक दिन पहले हुई बरसात से गांव के स्कूलों में जलभराव होने लगा। बरसाती मौसम में विद्यालय परिसर में जलभराव होने से बच्चे स्कूलों में खेलकूद नहीं कर पाएंगे।
गत 25 जून को तहसील सभागार पूरनपुर में उपजिलाधिकारी ने जलभराव बाले स्कूलों की सूची तलब कर समस्त प्रधानाध्यापकों की बैठक ली थी। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारियों से सम्पर्क कर जलभराव बाले स्कूलों में मिट्टी डालने के निर्देश दिए गए थे। मगर हकीकत में ऐसा कुछ नजर नहीं आया। तमाम स्कूलों की हालत अब भी खराब है मिट्टी का भराव न होने से गांव के स्कूलों में पहली बारिश से ही जलभराव होने लगा। इसको लेकर अभिभावकों एवं बच्चों में रोष व्याप्त है। जबकि प्रधानाध्यापकों ने ग्राम पंचायत अधिकारी को इस बारे में कई बार अवगत कराया गया। मगर ग्राम पंचायत अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। क्षेत्र के गांव सुखदासपुर द्वितीय, इंद्रानगर, खाता, अमरैयाकलां, रघुनाथपुर, गुलहड़ा आदि कई स्कूलों में मिट्टी भराव का कार्य शुरू नहीं हो सका है। कई बार अभिभावक भी रोष जाहिर कर चुके हैं।