पीलीभीत : महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं का करायें मतदान-जिला निर्वाचन अधिकारी।

पीलीभीत : जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे ने आज स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक करने के दृष्टिगत ब्लाक मिशन मैनेजरों के साथ समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने समस्त बीएमएम को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी को ब्लाक वार ग्राम पंचायतों में विगत चुनाव में हुए मतदान प्रतिशत की सूची उपलब्ध कराई गई है, सभी लोग ऐसी योजना तैयार करें कि उन ग्रामों के स्वयं सहायता समूह, बीसी सखी, केयरटेकर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाये और साथ ही साथ बुलावा टोली या अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये प्रत्येक बूथ पर 10 प्रतिशत से अधिक मतदान प्रतिशत विगत चुनाव के सापेक्ष वृद्वि सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि सभी लोग महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहे हैं और अब स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को शत प्रतिशत मतदान कराने के साथ साथ समूहों की महिलाओं के माध्यम से समूह की ग्राम पंचायत की अन्य महिलाओं को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें, प्रेरित करने के साथ उनका दायित्व दें कि मतदान के दिन प्रत्येक महिला का मतदान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीएमएम को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक ब्लाक में कंट्रोलरूम स्थापित किया जायेगा और मतदान के दिन सूचना ली जाएगी कि किस समूहों द्वारा कितनी महिलाओं को मतदान कराने हेतु प्रेरित कर मतदान कराया गया। सभी बीएमएम यह सुनिश्चित करें कि सभी समूहों के साथ योजना बनाकर बैठक कर लें और उनको मताधिकार के प्रयोग का महत्व बताते हुए महिलाओं का रिकार्ड मतदान करायें। उन्होंने कहा कि जागरूकता के समय कोई भी समूह व बीएमएम भ्रमण के दौरान किसी योजना, पार्टी या प्रत्याशी के सम्बन्ध में न बताऐं और न ही कोई वादा करें, केवल मतदाताओं को देश का नागरिक होने के नाते मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जनपद में 23 फरवरी को मतदान किया जाना है उस दिन सभी समूहों घर घर जाकर महिलाओं को बूथ तक ले जाकर मतदान कराने का कार्य करेगीं।
इस दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।