पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु स्वीप योजना एवं पुनरीक्षण में प्राप्त दावे/आपत्तियों की फीडिंग सम्बन्धी कार्य प्रगति एवं डीएसई/लाजिकल एरर, अनप्रासेस फार्म, ई0पी0रेशियों तथा जेण्डर रेशियों की प्रगति आदि में सम्बन्धी में समीक्षा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत फार्म 6,7 सहित समस्त सूचनाओं का समय से सत्यापन कराते हुये अपलोड करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि महिला व 18 वर्ष के मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जाये और अधिक से अधिक मतदाता पहचान पत्र बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सबसे कम जेंडर रेसिओ के बूथों की सूची तैयार कर लें और साथ ही साथ पिछले विधानसभा में सबसे कम मतदाना वाले मतदेय स्थलों की सूची बना लें, जिससे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत ऐसे स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान संचालित कर जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारी सुनिश्चित करें बीआरसी के अन्तर्गत समस्त सूचनाओं की सुव्यवस्थित पत्रावलियां सुनिश्चित की जाये, आगामी दिनों में निरीक्षण के दौरान कोई कमी पाई गई तो सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। स्वीप योजना के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा के अन्तर्गत स्वीप नोडल जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि कमेटी के अन्तर्गत जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित गणमान्य व्यक्तियों, व्यवसायियों को सम्मिलित करते हुये विशेष कार्ययोजना तैयार की जाये। समस्त विद्यालयों में ईएलसी कमेटी का गठन करना सुनिश्चित किया जाये और साथ ही साथ एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र, भारत स्काउट, युवा मंगल दल को सम्मिलित करते हुये आगामी स्वीप कार्यक्रमों के अन्तर्गत कार्य कराये जाये। उन्होंने कहा कि स्वीप वृहद कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा और लोगों को मतदान दिन अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जायेगा। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतियोगिता, स्वीप मेला, रैली, मानव श्रृंखला, नुक्कड नाटक, गीत संगीत, खेल को सम्मिलित करते हुये योजना तैयार की जाये। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम हेतु यूट्यूब चैनल, टिवट्र, फेसबुक पेज सहित समस्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म का प्रयोग कर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जायेगा।
बैठक में ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा