पीलीभीत विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदान पर्ची घर घर पहुंचाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष व्यवस्था की गई है। जिसके के अन्तर्गत समस्त बीएलओ को कडे़ निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक वोटर के घर मतदाता पर्ची पहुंचाना सुनिश्चित किया जाय। समस्त विधानसभाओं के रिटर्निंग आफीसरो को भी इस कार्य हेतु विशेष निर्देश देते हुये कहा कि पर्ची उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा इसका सत्यापन भी कराया जाये, साथ ही साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं की सुविधा हेतु विधानसभा वार नम्बर जारी किये गये हैं, जिस पर कोई भी मतदाता जिसे मतदाता पर्ची नही प्राप्त हुई है, फोन कर शिकायत दर्ज करा सकता है। विधानसभा 127 पीलीभीत हेतु नम्बर 05882-297012, विधानसभा 128 बरखेडा हेतु नम्बर 05882-297013, विधानसभा 129 पूरनपुर हेतु नम्बर 05882-297014 एवं विधानसभा 130 पीलीभीत हेतु नम्बर 05882-297015 जारी किये गये है। मतदाता पर्ची एक ऐसी पर्ची है, जो मतदान में सुगमता के लिए मतदाता को बीएलओ द्वारा पहुंचायी जाती है। पर्ची द्वारा मतदाता का विवरण तथा उसका मतदेय स्थल व संख्या अंकित होती है, मतदेय स्थल पर अपना फोटो पहचान पत्र अवश्य ले जायें, अगर आपको मतदाता पर्ची नही मिली है तो अपने बीएलओ से सम्पर्क करें, इसके अतिरिक्त विधानसभा वार उपरोक्त नम्बरों पर भी फोन कर सकते है। मतदाता पर्ची के बिना भी आप मतदान कर सकते है। इसके लिए आपको अपने मतदान स्थल पर एक फोटा पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना है।