पीलीभीत : घरेलू गैस सिलेण्डरों पर मतदाता जागरूकता लोगो चस्पा कर मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक।

पीलीभीत : विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मेरा वोट मेरी जिम्मेदारी मेरा अधिकार जनपद का लोगो को घरेलू गैस सिलेण्डरों पर चस्पा कर घर घर तक जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। वहीं नामित नोडल अधिकारियों द्वारा बूथ बूथ भ्रमण कर मतदाताओं को 23 फरवरी के दिन मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है तथा लोगों को मतदाता शपथ दिलाई जा रही है। स्कूली बच्चों के द्वारा भी पेटिंग, स्लोगन, भाषण आदि के द्वारा लोगों को जागरूक किया रहा है। जिसके क्रम राजकीय विद्यालय पौटा कला में विद्यालय के अभ्यर्थियों द्वारा कॉलेज की दीवार पर स्लोगन एवं सेम्बल बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार नामित नोडल महिला अधिकारियों द्वारा भी महिलाओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। एसएन इण्टर कालेज पीलीभीत द्वारा मतदाताओं को बाउण्ड्री बाल पर स्लोगन एवं सिममबल बनाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के दृष्टिगत जनपद के गैस एजेंसियो की एक आवश्यक बैठक जिला पूर्ति अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 28.01.2022 को आहूत की गयी। बैठक में गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों से पूछा गया कि उनके द्वारा गैस सिलेण्डर की रिफिल पर उपलब्ध कराये गये मतदाता जागरूकता सम्बन्धी स्टीकर का प्रयोग किया जा रहा है अथवा नही। इस सम्बन्ध में सभी गैस एजेसियों के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि रिफिल पर स्टीकर लगाकर ही घर-घर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने सभी को निर्देशित किया गया कि चुनाव तक यह कार्यक्रम जारी रहेगा एवं इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। सभी गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया जनपद में अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने के दृष्टिगत रसोई गैस सिलेण्ड उपलब्ध कराया जाना होगा। उक्त के दृष्टिगत सभी एजेंसी अपने स्तर पर रिफिल रिजर्व रखेगें। कतिपय एजेन्सियों के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी गाडियों के लिए चुनाव हेतु अधिग्रहण आदेश प्राप्त हुआ है, जिस कारण आवश्यक वस्तुओं के निर्गमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। उनकी समस्याओं के समाधान हेतु समक्ष स्तर से निराकरण कराया जायेगा।