पीलीभीत: जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे ने आज जनपद के विभिन्न कॉलेजों के छात्र/छात्राओं की मतदाता जागरूकता रैली को गांधी प्रेक्षागृह प्रांगण से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर पुनरीक्षण अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करेगी और साथ ही साथ लोगों को अपने मतदान के प्रति भी जागरूक करेगी। मतदाता जागरूकता रैली में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा छात्र/छात्राओं से बातचीत की गई और मतदान के प्रति जागरूक किया गया। उन्होने कहा कि जो भी छात्र/छात्राऐं 18 वर्ष की आयु वर्ष पूर्ण कर चुके वहां अपने कॉलेज से फार्म 6 भरकर या ऑनलाइन वोटर हेल्प लाइन ऐप पर आवेदन कर सकते है और अपना अपना नाम व अपने आसपास के सगे सम्बन्धियों को भी जागरूक करते हुये फार्म-6 भरवाकर अपना-अपना नाम मतदाता सूची में जुडवा सकते है। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि वोटर हेल्प लाइन ऐप को डाउनलोड करने के उपरान्त नई वोटर आईडी बनाने, संशोधित करने सहित विभिन्न निर्वाचन सम्बन्धी सूचनाऐं घर बैठे ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने मतदान के महत्व के सम्बन्ध में छात्र/छात्राओं को जागरूक करते हुये कहा कि अपने समाज, देश एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। विशेष संक्षिप्त अभियान के तहत 01 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा/युवतियां मतदाताओं को जोड़ने के साथ साथ महिला मतदाताओं, विभिन्न प्रकार के वोटर आईडी में संशोधन करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों अपने आसपास के लोगों को जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है या जिनका वोटर आईडी कार्ड नही बना है उनका वोटर आईडी कार्ड वनवाने हेतु प्रेरित करें।
इस दौरान ज्वांइड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, जिला विद्यालय, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य/अध्यापक/अध्यापिका सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा