पीलीभीत :स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताआें को जागरूक करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा स्टाम्प (मोहर) का भी विमोचन किया गया। जो समस्त सरकारी कार्यालयों से निर्गत होने वाले पत्रावलियों पर लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। तहसीलों में खतौनी, खसरा, राशनकार्ड व अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों पर मोहर लगाकर लोगों को 23 फरवरी को मतदान करने हेतु जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही साथ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित लोगो चस्पा कर ऑटो रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद के समस्त मार्गों पर संचालित ऑटो रिक्शा मतदाताओं को 23 फरवरी को मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक करेगें। अमरिया, बीसलपुर, माधौटांडा, कलीनगर, ललौरीखेडा सहित प्रमुख मार्गों के ऑटो रिक्शा ने रैली में प्रतिभाग किया गया। समस्त ऑटो चालकों को अधिक से अधिक यात्रियों को मतदान के प्रति जागरूक करने व लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने हेतु कहा गया। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित समस्त कर्मचारियों को मतदान के महत्व को बताते हुए कहा कि सभी अपने परिवार सहित इस बार मतदान करें और जनपद का 80 प्रतिशत करने में पूर्ण सहयोग करें अपने आसपास पडोसियों, रिश्तेदारों को भी मतदान करने हेतु अवश्य प्रेरित करें।
इस दौरान ज्वाइंड मजिस्टेट नूपुर गोयल, एआरटीओ श्री अमिताभ राय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।