पीलीभीत: कालेजों की छात्राओं द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।

पीलीभीत आर्य कन्या इण्टर कालेज पीलीभीत में मतदाता क्लब के गठन की सूचना एवं राजकीय इण्टर कालेज अमरिया में स्वीप एवं मतदान जागरूकता अभियान अन्तर्गत छात्र छात्राओं को मतदान जागरूकता अभियान सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई। नगर पंचायत मझोला में स्वीप योजना के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। वीरागना अवन्तीबाई जिला पंचायत बालिका इण्टर कॉलेज पीलीभीत स्वीप योजना की गतिविधियों एवं मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत छात्राओं की मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बरखेडा कला में जागरूकता अभियान के तहत फॉर्म 6 के बारे में बताया गया जिसके तहत नए मतदाताओं का पंजीकरण होता है के बारे में जानकारी दी गई। आर्य कन्या इण्टर कॉलेज पीलीभीत में प्रधानाचार्या के निर्देशन में विद्यालय में शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं छात्राओं के साथ मतदाता साक्षारता क्लब का गठन किया गया। मतदाता साक्षरता क्लब में कु0 अनीता देवी प्रधानाचार्य निर्देशिका, श्रीमती रीना मिश्रा नोडल अधिकारी, श्रीमती कविता रानी सहायक नोडल अधिकारी, सुगन्धा जैसवार, संध्या सक्सेना, तनीसा सैनी, गौरी तोमर, मुस्कान कश्यप, काम्या मिश्रा, खुशबू फात्मा, तनिष्का भारद्वाज, सलोनी मिश्रा, झलक शुक्ला, पूर्णिमा शर्मा केसर कश्यप को सदस्य नामित किया गया।