पीलीभीत :कलीनगर अधिवक्ता संघ चुनाव में वीरेंद्र अध्यक्ष व पूर्णेन्द्र शर्मा बने सचिव।

पीलीभीत पूरनपुर। कलीनगर अधिवक्ता संघ चुनाव में दो पदों पर चुनाव को लेकर कड़े मुकाबले की टक्कर मानी जा रही थी। अधिवक्ताओं ने बाहरी प्रत्याशियों को नकार कर दोनों स्थानीय प्रत्याशियों को विजय श्री का आशीर्वाद दिया है। मतगणना के बाद जीत की घोषणा होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लाद दिया गया। इस दौरान एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। सभी प्रत्याशियों में अधिवक्ताओं की हित में काम करने की बात कही है।
कलीनगर अधिवक्ता संघ चुनाव का समय पूरा होने के बाद 5 मई को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई थी। इसमें अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र पासवान, सुनील राठौर और जय सिंह यादव और सचिव पद पर पूर्णेन्द्र शर्मा व अरविंद पांडेय ने नामांकन कराया था। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर वसीम खान और कोषाध्यक्ष पद पर गेंदन लाल निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। नाम वापसी के दिन जयसिंह यादव ने अध्यक्ष पद से पर्चा वापस ले लिया। इस पर अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र पासवान और सुनील राठौर और सचिव पद पर पूर्णेन्द्र शर्मा व अरविंद पांडे के बीच कड़ा मुकाबला होने की चर्चा चल रही थी। शुक्रवार मतदान को लेकर अट्ठारह वोटरों में 17 ने अपने मतदान का प्रयोग किया। इसमें अध्यक्ष और सचिव पद पर क्रमश: वीरेंद्र और पूर्णेन्द्र शर्मा ने 7 वोटों से अपने प्रतिनिधियों को धूल चटाई। चर्चा है दोनों हारे हुए प्रत्याशी दूसरे गांव के थे। इसी के चलते मतदाताओं ने स्थानीय प्रत्याशियों को तवज्जो दी है। जीत की घोषणा होने पर विजय प्रत्याशियों को फूल मालाएं पहनाकर व मुंह मीठा भी कराया गया। निर्वाचन अधिकारी विष्णुकांत यादव की देखरेख में शांतिपूर्वक चुनाव होने पर उनकी काफी प्रशंसा की गई है। इस मौके पर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पासवान, सचिव पूर्णेन्द्र शर्मा, प्रशांत सिंह, एम जेड खान, दोद राज कुशवाहा, हरीश बाबू, धर्मेंद्र सक्सेना, वेद प्रकाश, मोरध्वज लोधी, जयसिंह यादव, छोटेलाल, रामनरेश, वसीम खान, गेंदनलाल सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।