पीलीभीत पूरनपुर।मौसम के करवट वदलते ही बीमारियों ने पैर पसारने शुरु कर दिए हैं।इसकी चपेट में कई लोग चल रहे है।अस्पताल में भी रोजाना इन दिनों बुखार से ग्रस्त मरीज बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं।ग्रामीणों की मांग है कि गांवों में चिकित्सा शिविर लगाकर दवाइयों का वितरण कराया जाए।
मौसम के परिवर्तन होने पर वायरल फीवर ने कई गांव में अपने पैर पसार लिए हैं।लोग गांव के डॉक्टरों से दवाइयां ले रहे हैं।लेकिन सुधार नहीं हो रहा है।कोतवली क्षेत्र के सिमरिया में गांव निवासी अंजलि,रामदास की आठ वर्षीय पुत्री खुशी के अलावा अंशिका,मोंटू,शिवराम दिलावरपुर गांव की रोली,शिवानी,आकाश के अलावा कसगंजा,नारायणपुर,गुलरिया भूपसिंह सहित लगभग सभी गांव में हर घर में कोई ना कोई वायरल फीवर के अलावा मस्तिष्क ज्वर,खांसी,जुखाम से ग्रसित हैं।कई बार डॉक्टर से दवाई लेने के बाद कोई फायदा नहीं हो रहा है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में कैंप न लगाए जाने से मरीज गांव में ही बिना डिग्री लिए बैठे झोलाछाप डॉक्टरों के यहां इलाज कराने को मजबूर हो रहे हैं।लगातार बढ़ रहे वायरल फीवर के प्रकोप से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में केवल घुंघचाई गांव में ही दवाइयों का कैंप लगाया गया था।अन्य गांव में कैंप नहीं लगाया जा रहा है।इसके चलते ग्रामीण गांव में ही दवाइयां लेने को मजबूर हो रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव गांव में शिविर लगाकर दवाइयों का वितरण करें जिससे बुखार पर रोकथाम हो सके।लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।ग्रामीणों ने शीघ्र ही कैंप लगाकर दवाइयों का वितरण कराए जाने की मांग की है।
Related