पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में 13 मई को देर शाम गंगा समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां गोमती की साफ सफाई का अभियान संचालित किया जा रहा है उसके उपरांत नदी के तट के दोनों और वृहद वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया जाएगा इसकी समस्त तैयारियां अभी सुनिश्चित कर ली जाएं संबंधित ग्राम पंचायतों के सहयोग से वृहद कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समिति से ऐसे लोगों को भी जोड़ा जाए जो मां गोमती पुनरुद्धार कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं और उनकी सहभागिता से मां गोमती को आगे भी स्वच्छ रखने में सहयोग प्राप्त किया जाए। गंगा समिति की समीक्षा बैठक के दौरान गोमती नदी के किनारे स्थित ग्रामों को ओडीएफ प्लस कराने के साथ साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में गंगा समिति को सक्रीय करने हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया और साथ ही साथ निर्देशित किया कि यदि किसी ग्राम पंचायत में कोई बडा नाला गोमती नदी में जा रहा है तो उसके मुहाने पर कचरे की रोक हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में गोमती नदी केे किनारे सरकारी भूमि का चयन कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण का कार्य किया जाये और साथ ही साथ नदी के किनारे स्थित तालाबों की साफ सफाई कराई जाये। उन्होंने कहा कि गोमती नदी के किनारे जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाये। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण हेतु नदी के किनारे स्थित गांवों में भी कैच द रैन के तहत डीसी मनरेगा के माध्यम से कार्ययोजना तैयार कार्य किया जाये। जीएमडीआईसी को निर्देशित करते हुये कहा कि यदि किसी औद्योगिक इकाई का कचरा गोमती नदी में जा रहा है तो उसकी भी जांच की जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, डीएफओ सामाजिक वानिकी, परियोजना निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, डीसी मनरेगा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।